स्कूल का दरवाजा व खिड़की चुरा ले गए चोर

Fri, 17March 2017
पंचदेवरी में चोरों की सक्रियता से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। चोर आए दिन किसी दुकान तथा किस घर को अपना निशाना बना रहे हैं। बुधवार की रात भी चोरों ने भृगींचक मध्य विद्यालय को अपना निशाना बनाया। यहां पहुंचे चोरों ने स्कूल में लगाए गए चापाकल, लोहे के दरवाजे व खिड़की पर हाथ साफ कर लिया। स्कूल में चोरी करने के बाद चोरों ने इसके बगल में स्थित दुर्गा मंदिर के गेट को भी तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि इस बीच आहट सुन आसपास के लोगों के जग जाने से चोर फरार हो गए। बुधवार की रात ही जमुनहां गांव निवासी विनोद साह तथा धर्मेंद्र ¨सह के दरवाजे के पास लगे चापाकल को भी चोरों ने चुरा लिया। इन घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry