जिलाधिकारी ने लिया तटबंधों की स्थिति का जायजा

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मंगलवार को हो रही बारिश के बीच गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर तथा नदी में हो रहे कटाव का जायजा लिया। दियारा क्षेत्र के कालामटिहिनिया, विशम्भरपुर, भसही आदि जगहों गंडक नदी के तटबंध पहुंचे डीएम ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्या सुन उन समस्याओं का निदान करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। तटबंधों का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ से बचाव को लेकर की जा रही तैयारियों का भी समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए।
मंगलवार को जिलाधिकारी बाढ खंड के वरिष्ठ पदाधिकारीयो तथा अभियंताओं के साथ गंडक नदी के तटबंधों का जायजा लेने कालामटिहिनिया, विशंभरपुर तथा भसहीं पहुंचे। तटबंधों का निरिक्षण करने के बाद डीएम ने स्थानीय ग्रामीणो की समस्याओ को सुना तथा मौके पर मौजूद पदाधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने कालामटिहिनिया गांव के पास कटाव से आंगनबाड़ी केंद्र को हर हाल में बचाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि कटावरोधी कार्य में तेजी लाई जाए । बांध की स्थिति पर गहरी नजर रखी जाए तथा जहां भी मरम्मत की आवश्यकता हो, तुरंत मरम्मत कर बांध को सुरक्षित किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ से बचाव को लेकर चल रही तैयारियों की सभी किया। डीएम के निरीक्षण के समय तमाम पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry