बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के आशा खैरा गांव में स्थित सामुदायिक भवन की घेराबंदी कर पुलिस ने एक नक्सली को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए नक्सली के पास से पुलिस ने एक कट्टा तथा एक ¨जदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित बैकुंठपुर में अपने संगठन का विस्तार करने आया था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं।
नक्सली के गिरफ्तारी के बाद बुधवार को प्रेस वार्ता में मुख्यालय डीएसपी विभाश कुमार ने बताया कि बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के आशा खैरा गांव में नक्सली संगठन के विस्तार को लेकर सीतामढ़ी जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के सुहईगढ़ गांव निवासी सुरेंद्र पटेल के पुत्र मुकेश पटेल उर्फ विशाल के आने की सूचना पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार को मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के आशा खैरा गांव स्थित समुदायिक भवन में छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान समुदायिक भवन में छिपे नक्सली मुकेश पटेल को एक कट्टा तथा एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार नक्सली पूर्व में बैकुठंपुर थाना क्षेत्र में चार कांड में नामजद अभियुक्त था। उन्होंने बताया कि नक्सली मुकेश पटेल नक्सली संगठन के विस्तार के लिए बैकुठंपुर में आया था। गरीब व कमजोर घर के युवाओं को बहला फुसला कर वह अपने साथ ले जाने की तैयारी में था। तभी पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
मीरा टोला सहित आधा दर्जन कांड में है शामिल
बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के मीरा टोला गांव में डीलर की हत्या करने के मामले में भी नक्सली मुकेश पटेल शामिल था। गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस को पूछताछ के दौरान छपरा के डोरीगंज में पूर्व में घटित घटनाओं में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। मुख्यलाय डीएसपी विभाश कुमार ने बताया कि बैकुठंपुर में वर्ष 2013 से मुकेश पटेल सक्रिय है। इसके खिलाफ हत्या करने से लेकर कई आपराधिक मामले दर्जं हैं। उन्होंने बताया कि बैकुंठपुर थाना में ही इस पर हत्या, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट सहित चार से अधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर नक्सली संगठन के अन्य सदस्यों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।