पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने मीरगंज थाना में थानाध्यक्ष पद पर तैनात इंस्पेक्टर बीपी आलोक को मीरगंज सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर तैनात किया है। वहीं मीरगंज थानाध्यक्ष के पद पर टेक्निकल सेल के प्रभारी रामसेवक रावत को तैनात किया गया है। मीरगंज थाना का कमान संभालने के बाद थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। शराब के धंधा में शामिल कारोबारियों पर नकेल कसा जाएगा।