मीरगंज में तस्करी कर ले जाए जा रहे मवेशी बरामद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ट्रक पर लाद कर तस्करी के लिए बरहिमा ले जाए जा रहे मवेशियों को पुलिस ने बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक तथा खलासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार चालक तथा खलासी से पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि एक ट्रक पर मवेशी लाद कर उसे तस्करी कर ले जाया जा रहा था। ट्रक मीरगंज नगर पार कर नरइनियां के पास पहुंची ही थी कि तभी मवेशियों की आवाज सुन ग्रामीणों ने ट्रक को रोक कर इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मवेशी सहित ट्रक को जब्त करते हुए चालक तथा खलासी को गिरफ्तार कर लिया। इस ट्रक पर 18 गो वंशी मवेशी लादे गए थे। गिरफ्तार चालक लखनऊ निवासी विनित कुमार तथा खलासी इस्तेयाग साह बताया जाता है। पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वे लखनऊ से मवेशी लेकर आ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry