घर से गायब बच्ची का शव तालाब से बरामद

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हेमू छापर गांव स्थित अपने घर से मंगलवार की शाम से लापता एक बच्ची का शव मंगलवार की सुबह गांव के समीप स्थित एक तालाब से बरामद किया गया। इस बच्ची की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल किया।
बताया जाता है कि हेमू छापर गांव निवासी सुरेंद्र साह की पुत्री दस वर्षीय गुड़िया कुमारी मंगलवार की शाम अपने घर से बाहर खेलने के लिए निकली थी। लेकिन वह फिर वापस अपने घर नहीं लौटी। बताया जाता है कि बच्ची के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने इसकी तलाश शुरू किया। इसी बीच गांव के कुछ बच्चों ने परिजनों को बताया कि गुड़िया कुमारी को गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाते हुए उन्होंने देखा है। तालाब में नहाने की जानकारी होने पर परिजनों ने बच्ची को तालाब में भी खोजने का प्रयास किया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसी बीच बुधवार की सुबह तालाब की तरफ गए कुछ ग्रामीणों ने घर से लापता गुड़िया का शव तालाब के पानी में तैरते हुए देखकर इसकी जानकारी परिजनों को दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्ची के शव तालाब से निकाला। इस बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल किया।

Ads:






Ads Enquiry