बैकुंठपुर में फरसा से हमला में चार लोग घायल

बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के खैरा मलिकना गांव में मंगलवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान फरसा तथा लाठी डंडा से हमला का एक परिवार के चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि खैरा मिलकाना गांव निवासी प्रभुनाथ राय अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने बथान में बैठे हुए थे। इसी बीच कुछ लोग वहां पहुंच गए तथा पूर्व से चले आ रहे आपसी विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे। जिसे दोनों पक्ष में विवाद बढ़ गया तथा दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान फरसा तथा लाठी डंडा से हमला कर प्रभुनाथ राय, ललन राय, शिवपति देवी तथा शिवशंकर राय को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। सभी घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उनकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry