अपने साले की बरात में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहा एक युवक हादसे का शिकार बन गया। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के समीप सोमवार की रात अपने साढू के साथ बाइक से लौट रहे युवक की एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक तथा उसके साढू को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद दूसरा बाइक चालक बाइक सहित भाग निकला। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के संदुरखा गांव निवासी प्रदीप प्रसाद अपने साढू विजय प्रसाद के साथ सोमवार को बरौली बाजार में साले के बरात में शामिल होने आए थे। बताया जाता है कि शादी समारोह के बाद रात में प्रदीप प्रसाद तथा विजय प्रसाद बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि अभी ये लोग खैरा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक अन्य बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रदीप प्रसाद तथा विजय प्रसाद को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान प्रदीप प्रसाद की मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार बाइक सहित फरार हो गया। सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस मृत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।