बाढ़ से तबाह बटाइदारों से फसल मुआवजा के लिए कागजात मांगे जाने से उनमें रोष भर गया है। गुरुवार को बैकुंठपुर प्रखंड के कृतपुरा, खोमारीपुर, कल्याणपुर तथा फैजुल्लाहपुर गांव के सैकड़ों बटाइदार किसानों ने फैजुल्लाहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया विजय ठाकुर के नेतृत्व में कृतपुरा रिंग बांध पर प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। किसान फसल क्षति का मुआवजा देने के लिए बटाइदारों से कागजात मांगने का विरोध कर रहे थे। बटाइदार किसानों ने बताया कि इस इलाके में काफी संख्या में किसान बटाई पर खेत लेकर खेती करते हैं। विनाशकारी बाढ़ में घर-गृहस्थी, खेतीबारी सहित सब कुछ बर्बाद हो गया है । सरकार किसानों को फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा दे रहे हैं। लेकिन इसके लिए खेत के कागजात सहित अन्य कागजात मांगे जा रहे हैं। कागजात नहीं देने पर सूची में नाम नहीं शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बटाई पर खेत लेकर खेत करने वाले किसानों के पास खेत के कागजात नहीं हैं। इस समस्या से पदाधिकारियों को अवगत भी कराया गया। लेकिन कोई उनकी समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि बटाइदारों के पास कोई भी कागजात नहीं है तो फिर मुआवजा कैसे मिलेगा । उन्होंने बटाई पर खेत लेकर खेती करने वाले किसानों को भी बिना कागजात मांगे मुआवजा देने की मांग किया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में अब्दुल रहमान, सुदामा सिंह, विक्रमा राम, रामेश्वर रावत, कुंती देवी, सुमाला देवी, मुन्नी देवी, बबिता देवी, इंदू देवी, सत्यनारायण सिंह, बिट्टू सिंह, शमशुद्दीन, आस महम्म्द, योगेंद्र सिंह, बरहान मियां सहित काफी संख्या में बटाइदार किसान शामिल रहे।