नगर थाना के इंस्पेटर सहित पांच पुलिस कर्मी निलंबित

कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में नगर थाना के इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की गाज सदर इंस्पेक्टर तथा नगर थाना के मुंशी पर भी गिरी है। आइजी के निर्देश पर डीआइजी ने पांचों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के अहिरौली दान गांव के रंजीत कुमार ¨सह गत जून माह में दो लाख रुपया लेकर ट्रैक्टर खरीदने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बसडीला के समीप अपराधियों ने उनके पास मौजूद नकदी लूट ली थी। रंजीत कुमार ¨सह ने इस संबंध में नगर थाने में लिखित सूचना दर्ज कराई। लेकिन तब पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। अंत में रंजीत कुमार ¨सह पूर्व सांसद काली प्रसाद पाण्डेय से मिले और पूरी घटना की जानकारी दी। पूर्व सांसद ने इस संबंध में मुख्यमंत्री सहित तमाम पदाधिकारियों को पत्र लिखा। वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद आइजी ने पूरे प्रकरण की जांच का आदेश सदर एसडीपीओ मनोज कुमार को दिया। एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर पांच पुलिस पदाधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है, उनमें नगर थाना के इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा, नगर थाने में तैनात तत्कालीन इंस्पेक्टर तथा वर्तमान में सदर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात बालेश्वर राय, एसआइ उदय कुमार सिंह, एसआइ भरत यादव तथा नगर थाना में तैनात मुंशी पवन सिंह शामिल हैं।
Ads:






Ads Enquiry