नाबालिग चोर गिरोह का भंडाफोड़, पांच बच्चे गिरफ्तार

कुचायकोट पुलिस ने काफी समय से सिरदर्द बने नाबालिग चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने चुराई गई तीन मोबाइल, एक वाईफाई, दो चार्जर तथा तीन बैटरी बरामद किया है। पकड़े नाबालिग लड़के कुचायकोट बाजार स्थित दुकानों में घुस कर चोरी करते थे। इनसे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने इन्हें बाल सुधार गृह छपरा भेजा। इस संबंध में कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि कुचायकोट बाजार स्थित एक मोवाइल दुकान में चोरी होने की सूचना मिली थी । जिसमें एसआइ संजीव रंजन कृष्ण तिवारी को मामले के उद्भेदन के लिए लगाया गया। मौके पर पहुंचने पर दुकानदार द्वारा दो लड़कों विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सीपाया खास गांव के पवन कुमार 12 वर्ष, कुचायकोट थाना के भठवा गांव के अभिषेक कुमार 14 वर्ष ,को दुकानदार द्वारा चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया था । पकड़े गए लड़कों की निशानदेही पर भठवा गांव से राहुल कुमार 12 वर्ष, छठु राम 12 वर्ष तथा नगर थाना के सहलादपुर गांव के बबलू यादव को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से तीन मोबाइल, एक वाईफाई, दो चार्जर, तीन बैटरी बरामद किया गया। इन सभी को बाल सुधार गृह छपरा भेज दिया गया।
काफी समय से सक्रिय था गिरोह
 बच्चों के माध्यम से दुकानों में चोरी कराने वाला एक गैंग पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र मे सक्रिय था। प्रखंड के सासामुसा, बलिवनसागर, जलालपुर, राजापुर समेत तमाम बाजारों के कई दुकानदार इनके शिकार हो चुके हैं। कुछ दुकानदारों ने पहले भी चोरी कर रहे बच्चों को पकड़ा था। लेकिन छोटा बच्चा देखकर छोड़ दिया था । मंगलवार को पूरे गिरोह के पकड़े जाने पर इस बात का खुलासा हुआ कि ये सभी बाजार मे फैलकर यह दुकानदारों को अपना निशाना बनाते थे । खास बात यह होती थी कि एक दुकान में एक ही बच्चा चोरी की घटना को अंजाम देता था। ताकि किसी को संदेह नही होता । बच्चों को पकड़े के बाद पुलिस इस गिरोह के सरगना की टोह में लग गई है।

Ads:






Ads Enquiry