लड़की को गिफ्ट देने आया कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण से एक लड़की को गिफ्ट देने गोपालगंज पहुंचे कुख्यात अपराधी रमेश साहनी को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस के हत्थे चढ़े रमेश साहनी का आतंक पटना से लेकर गोरखपुर तक था. यूपी और बिहार के सात थानों में लूट के दर्जनों मामले उस पर दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है. बताया जा रहा है कि उसकी तलाश पटना, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, मोतिहारी, गोपालगंज, फुलवरिया और कुशीनगर पुलिस कर रही थी, जिसे फुलवरिया पुलिस ने जाल बिछा कर पकड़ लिया.
बता दें कि वर्ष 2016 में फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला स्टेट बैंक से 70 हजार रुपये निकाल कर बाहर आयी एक महिला पर फायरिंग करते हुए पांच अपराधियों ने पैसे लूट लिये, जिसकी प्राथमिकी फुलवरिया थाने में दर्ज की गयी थी. जांच के क्रम में घटना में शामिल चार अपराधियों को तत्कालीन थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य सरगना पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने के चांद परसा गांव निवासी कुख्यात अपराधी रमेश साहनी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. वहीं उसके गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को यह बताया था कि रमेश इश्क मिजाजी है.
पुलिस ने उसकी इसी कमजोरी का फायदा उठाया और महिला पुलिस की मदद से उसे गोपालगंज बुलाया गया. जैसे ही रमेश साहनी गोपालगंज पहुंचा, आंबेडकर चौक पर मौजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान पुलिस को रमेश द्वारा बताया गया है कि उसने पटना से लेकर गोरखपुर तक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. सबसे हैरत की बात यह है कि उसके ऊपर सिर्फ लूट और आर्म्स एक्ट के ही मामले दर्ज हैं.

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry