थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के समीप हादसे में एक युवक की मौत होने के मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिसमें एग्रो के तिरहुत मंडल मुजफ्फरपुर के संयुक्त निदेशक सुरेंद्रनाथ को आरोपी बनाया गया है।
बीते शनिवार को एनएच 28 पर दानापुर गांव के समीप तेज रफ्तार से जा रहे एक वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया था। इस हादसे में बाइक सवार ध्रुप महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल रामदयाल ठाकुर का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया था। लेकिन वाहन में लगा बोर्ड गिर गया था। जिस पर निदेशक एग्रो मुजफ्फरपुर लिखा हुआ था। इस आधार पर मृत युवक की पत्नी कबूतरी देवी ने निदेशक सुरेंद्र नाथ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।