भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के बंशी बरतहां जीन बाबा स्थान के समीप अपराधियों ने फायरिंग के बाद बाइक पर सवार होकर जा रहे चिकित्सक व उनके कंपाउंडर को लूट लिया। इस दौरान मुख्य पथ से होकर गुजरे एक अन्य व्यक्ति की मोबाइल व नकदी अपराधियों ने लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकलने में सफल हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां में निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर चंदेश्वर मिश्रा अपने कंपाउंडर राजू चौहान के साथ एक ही बाइक पर बैठकर पांडेय परसा गांव में किसी मरीज को देखने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे जीन बाबा स्थान के समीप पहुंचे बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलाकर दहशत फैलाने के बाद अपराधियों ने डॉक्टर चंदेश्वर मिश्रा से दो मोबाइल, गले से सोने की चेन वह पॉकेट में रखे रखे रुपये छीन ली। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने कंपाउंडर की मोबाइल भी लूट ली। इसी बीच हथुआ की ओर से एक बाइक सवार उक्त स्थल पहुंचा। वह व्यक्ति कुछ समझ पाता तब तक अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फिर फायरिंग शुरू कर दी बाइक सवार के पास मौजूद सामानों को लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकलने में सफल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।