गोपालगंज के गोपालपुर में युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, स्थिति गंभीर, गोरखपुर रेफर

गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के जलेबिया मोड़ के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी है.
गोली लगने से युवक घटनास्थल पर ही अचेत होकर गिर गया. मौके पर मौजूद लोगो ने उन्हें इलाज के लिए कुचायकोट पीएचसी में भर्ती कराया. जहाँ युवक की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया .
घटना के बारे में पता चला है की गोपालपुर थाना के नरहवाँ गांव निवासी वशिष्ठ राय के 35 वर्षीय पुत्र छोटन राय अपने बगीचे के पास टहल रहे थे की तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने उनके ऊपर गोलियां बरसा दी . जिससे वो वहीँ गिर गये. गोली मार अपराधी उत्तरप्रदेश की तरफ भाग निकले. गोली की आवाज सुन वहां अफरातफरी का मौल बन गया . किसी को कुछ समझ आये इससे पहले अपराधी भागने में सफल रहे .
घायल युवक को कुचायकोट पीएचसी में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने स्थिति को गंभीर देख उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया . घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर कुचायकोट से उत्तरप्रदेश की तरफ जाने वाली सड़क को जाम कर दिया . आक्रोशित लोग घटनास्थल पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. लोग पुलिस से इस घटना के कारण को पूछने पर अमादा है .
Updates:जानकार सूत्रों ने बताया कि शिक्षक को गोली मारे जाने की घटना के पीछे रुपये का लेनदेन ही प्रमुख कारण है । बताया जाता है कि गोली लगने से घायल शिक्षक नीलय कुमार राय के पिता वशिष्ट राय पर्व पंचायत समिति सदस्य हैं। ग्रामीणों की मानें तो घायल शिक्षक शिक्षण कार्य के अलावा जमीन जायदाद की खरीद बिक्री के कारोबार से भी जुड़े थे। स्थानीय स्तर पर वे कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर गोरखपुर मे भी जमीन खरीद बिक्री का काम कर रहे थे। पुलिस सूत्रों कहना है कि रुपये पैसे के लेन देन को लेकर ही उनका बाइक से पहुंचे लोगों से विवाद हुआ था। इस बिंदु को भी ध्यान में रखकर पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है। घटना के आठ घंटे के बाद भी घायल शिक्षक के परिजन भी घटना के बारे में अपनी जुबान नहीं खोल रहे हैं। ऐसे में शिक्षक का बयान दर्ज करने की तैयारी में पुलिस लगी है। पुलिस ने बताया कि शिक्षक का बयान दर्ज होने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry