Wed, 18 May 2016
थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर प्रखंड के जलालपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप ट्रैक पर मवेशी के आ जाने से कप्तानगंज से थावे आ रही डीएमयू की एक बोगी पटरी से उतर गई। हालांकि इस हादसे में ट्रेन में सवार यात्री बालबाल बच गए, लेकिन मवेशी की मौत हो गई। ट्रेन की बोगी पटरी से उतरने की सूचना मिलने पर रेल पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। समाचार लिखे जाने तक ट्रेन जलालपुर में ही खड़ी थी।
बताया गया कि उत्तर प्रदेश के कप्तानगंज जंक्शन से बुधवार को डीएमयू रवाना हुई थी। दोपहर के सवा दो बजे ट्रेन जलालपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप पहुंची ही थी कि एक बोगी का पहिया पटरी से उतर गया। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। ट्रेन की बोगी पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही रेल पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ट्रेन की बोगी को पटरी पर लाने की तैयारी कवायद चल रही है।