कुचायकोट थाना क्षेत्र के मलही गांव के कौसर अली के खाते से 5.30 लाख रुपये उड़ा लिये गये है. इस मामले में कौसर अली ने बैंक कर्मी पर यह आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर पीड़ित ने बैंककर्मी पर मुकदमा दायर किया है जिसमें कहा गया है कि वह पांच जुलाई को अपने खाते से आधार लिंक कराने के लिए आइसीआइसीआइ बैंक की गोपालगंज शाखा में आये थे. बैंक जब गया तो काउंटर पर कर्मी ऋचा पांडेय बैठी थी. जब उसने अपने खाते को आधार लिंक करने के लिए दिया,
तो बैंक कर्मी द्वारा बोला गया कि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है. उसका पिन बदलना होगा. यह बात सुन कर पीड़ित ने अपना कार्ड उक्त बैंककर्मी को दे दिया. बैंककर्मी द्वारा उसका पिन पूछा गया, तो उसने बता दिया. 17 जुलाई को उसके मोबाइल पर संदेश आया कि उसके खाते से पांच हजार रुपये निकासी हो गयी है. उसके बाद विभिन्न तिथियों को थोड़े-थोड़े कर 5.30 लाख रुपये खाते से उड़ा लिये गये.
बाद में पता चलने पर जब पीड़ित ने शाखा में जाकर अपनी पासबुक चेक की, तो उसके खाते से 5.30 लाख रुपये निकाल लिये गये थे. इस मामलों को लेकर उन्होंने सीजेएम कोर्ट में ऋचा पांडेय व एक अज्ञात पर मुकदमा दायर कर न्याय की गुहार लगायी है.