वर्ष 2008 में हुए प्रखंड शिक्षक नियोजन मामले की जांच को मंगलवार को निगरानी की टीम प्रखंड कार्यालय पहुंची। इस टीम के अचानक प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर अफरातफरी व हड़कंप का माहौल कायम हो गया। इस टीम ने बीडीओ के कार्यालय कक्ष में बैठकर शिक्षक नियोजन से संबंधित संचिकाओं को खंगाला। जांच के बाद टीम के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान व्यापक गड़बड़ी मिली है।
इसके पूर्व मंगलवार की सुबह प्रखंड कार्यालय खुलने के साथ ही पटना से निगरानी ब्यूरो के निरीक्षक मेहंदी हसन के नेतृत्व में टीम प्रखंड कार्यालय पर पहुंच गई। निगरानी के निरीक्षक ने बरौली प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में बैठ कर घंटो 2008 के शिक्षक नियोजन की संचिकाओं की जांच पड़ताल की। उन्होंने संचिकाओं को खंगालने के बाद तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमन सिंह और प्रखंड शिक्षक नियोजन 2008 के समय तैनात प्रधान सहायक कर्मी, अवकाश प्राप्त शिझक जनार्दन सिंह को भी तलब कर गहन पूछताछ की। इस दौरान बीआरसी से प्रखंड कार्यालय तक 2008 के नियोजित शिक्षकों और नियोजन से वंचित अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। मीडिया कर्मियों के सवालों जवाब देते हुए पटना से आये निगरानी के अधिकारी ने कहा जांच रिपोर्ट विभाग के आला अधिकारी को सौंपा जाएगा।