थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप गुरुवार को एनएच 28 पर बोलेरो तथा बाइक की टक्कर में बाइक सवार व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव निवासी मीर हसन के पुत्र इशु अपने ही गांव के निवासी एैनुल मियां के पुत्र लडन के साथ बाइक से पिपरा बाजार गए थे। वहां से ये लोग मुर्गा खरीद कर अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच एनएच 28 पर रामपुर गांव के समीप एक बोलेरो से इनकी बाइक की टक्कर हो गयी। जिससे मौके पर ही चिकेन व्यवसायी इशु की मौत हो गयी। इस हादसे में लडन मियां गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।