राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य जांच टीम के डा. संजय गुप्ता ने बताया कि दिसंबर माह में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगभग 2 हजार छह सौ 37 छात्र छात्राओं की जांच की गयी। जिसमें 1313 छात्र तथा 1324 छात्राओं की स्वास्थ्य की जांच की गयी। स्वास्थ्य जांच टीम में डा. संजय गुप्ता, डा. विकास रंजन, एएनएम रूबी कुमारी आदि शामिल हैं।