पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर लूट की घटना में संलिप्त आरोपी सहित विभिन्न मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये चारों आरोपियों को रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां उन्हें चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसियां मोड़ के समीप बेलवा गांव के दीपू कुमार नामक व्यवसायी को घायल कर उनकी बाइक व मोबाइल सेट लूटे जाने की घटना में संलिप्त मीरगंज थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी मोहल्ले के निवासी विजय सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। करीब दो साल से पुलिस को इसकी तलाश थी। उधर इसी थाने की पुलिस ने रूपछाप गांव में छापा मारकर मारपीट की घटना में नामजद धनु शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मीरगंज थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में नामजद संवरेजी गांव के धनंजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव के विशाल कुमार यादव पर गत मई माह में हुए जानलेवा हमले के मामले में इनकी पुलिस को तलाश थी।