ट्रेन लेट होने से यात्रियों में आक्रोश

पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर ट्रेन के लेट हो जाने से आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा किया। बताया जाता है कि सवारी गाड़ी संख्या 55073 सिवान गोरखपुर दो घंटे विलंब से थावे स्टेशन पर पहुंची। विलंब होने के कारण यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि बाद में स्टेशन अधीक्षक पीएन बैठा ने यात्रियों को समझा बुझा कर शांत करा दिया।

Ads:






Ads Enquiry