विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अहीर टोली के निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से रंगदारी मांगे जाने तथा पैसा देने से इन्कार करने पर उसके साथ मारपीट करने के आरोप में विद्यालय शिक्षा समिति सचिव के पति के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है।
दर्ज प्राथमिकी में विश्वंभरपुर थाना के खेम मटिहनिया गांव के उमेश यादव ने आरोप लगाया है कि उसने प्राथमिक विद्यालय अहीर टोली का निर्माण कार्य कराया है। निर्माण कार्य के बाद बकाये राशि के भुगतान के लिए उन्होंने शिक्षा समिति की सचिव से चेक देने का आग्रह किया। चेक देने के पूर्व सचिव के पति जितेन्द्र प्रसाद ने उनसे रंगदारी में पैसों की मांग की। पैसा देने से इन्कार करने पर सचिव पति ने उसके साथ गाली-गलौज की तथा चेक पर हस्ताक्षर कराने से इन्कार कर दिया। घटना को लेकर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में जितेन्द्र प्रसाद सहित दो लोगों को नामजद किया गया है।