कड़ी सुरक्षा के बीच पड़ेंगे वोट

रविवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच 1727 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान के लिए हरेक बूथ पर सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त संख्या में अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। मतदान कड़ी चौकसी के बीच सुबह सात बजे से शुरू होगा जो शाम के पांच बजे तक चलेगा। शाम पांच बजे के पूर्व अगर कोई भी मतदाता पंक्ति में खड़ा हो जाता है कि उस स्थिति में पंक्ति में खड़े हरेक मतदाता को मतदान का अवसर दिया जाएगा।

जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में इस बार 17,27,718 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें तीसरे लिंग वाले मतदाताओं की संख्या भी 44 है। प्रशासनिक तौर पर रविवार को होने वाले मतदान को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। शनिवार को पूरे दिन मतदान कर्मियों का बूथों पर पहुंचने का दौर चलता रहा। चुनाव को लेकर बनाये गये 18 सुपर जोन से सुरक्षा बलों की बूथों पर तैनाती की गयी। साथ ही दियारा इलाके में विशेष नजर रखने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। साथ ही नाव से गंडक नदी की निगरानी के लिए तैराकी दल के साथ जवानों को लगाया गया है।

नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष निगरानी : जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये 1727 बूथों में से कई बूथ नक्सल प्रभावित इलाके में बनाये गये हैं। इन बूथों पर विशेष रूप से अ‌र्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। हरेक बूथ पर भारी संख्या में जवान तैनात किये गये हैं। इसके अलावा इन क्षेत्रों में सघन गश्ती के लिए अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टी को लगाया गया है।

यूपी से लगी सीमा सील : विस चुनाव को लेकर यूपी से लगी सीमा को सील कर दिया गया। इसके अलावा जिले से लगी सिवान, छपरा तथा चंपारण की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है। पूरे जिले में चिन्हित किये गये 34 स्थानों पर जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा हाइवे पर भी विशेष तौर पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

विस क्षेत्र वार बूथ

विस क्षेत्र बूथ सहायक बूथ

99 बैकुंठपुर 257 11

100 बरौली 245 07

101 गोपालगंज 285 08

102 कुचायकोट 290 11

103 भोरे 329 10

104 हथुआ 267 07

कुल 1673 54

कहां कितने मतदाता

विस क्षेत्र पुरुष महिला

बैकुंठपुर 147802 133561

बरौली 136277 121214

गोपालगंज 152682 145470

कुचायकोट 155230 143226

भोरे 166848 152221

हथुआ 140307 132833

कुल 8,99,139 8,28,535

Ads:






Ads Enquiry