अधिवक्ता के निधन से ठप रहा न्यायालय का काम

व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता तथा जिला विधिज्ञ संघ के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य शंकर दयाल पाण्डेय का निधन हो गया। अधिवक्ता के निधन की खबर कोर्ट में आने के बाद शनिवार को न्यायालयों का कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। वकीलों ने जिला विधिज्ञ संघ कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन किया तथा न्यायालय के कार्यो में भाग नहीं लिया। ऐसे में न्यायालयों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा।

शनिवार की सुबह व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ता शंकर दयाल पाण्डेय के निधन की खबर पहुंचने के बाद वकील शोकाकुल हो गये। जिला विधिज्ञ संघ की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में भारी संख्या में वकील शामिल हुए। न्यायालयों में वकीलों के नहीं जाने के कारण कोर्ट का कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। न्यायिक पदाधिकारी भी वकीलों के कोर्ट में नहीं जाने के कारण अपने कार्यालय कक्ष में ही सिमट कर रह गये।

Ads:






Ads Enquiry