गड़बड़ी होने पर दें नियंत्रण कक्ष को सूचना

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रशासन ने किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की सूचना देने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। अलावा इसके हेल्प लाइन के भी नंबर जारी किये गये हैं। भी नंबर जारी किये गये हैं। आम मतदाताओं के अलावा चुनाव कार्य में लगाये गये कर्मियों को भी हर समस्या की जानकारी एसएमएस के माध्यम से देने का निर्देश दिया गया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय ने चुनाव में शांति बनाये रखने तथा अन्य किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना देने के लिए नंबर जारी किया है। इसके तहत चुनाव प्रेक्षक से लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष व बीडीओ का मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं। ताकि किसी भी गड़बड़ी की तत्काल सूचना उपलब्ध करायी जा सके।

किसी भी गड़बड़ी की यहां दें सूचना

विस क्षेत्र वार कंट्रोल रूम क नंबर

विस क्षेत्र टेलीफोन नंबर

बैकुंठपुर 06156 228617

बरौली 06156 228618

गोपालगंज 06156 228619

कुचायकोट 06156 228620

भोरे 06156 228621

हथुआ 06156 228622

हेल्पलाइन नंबर :- 18003456360

Ads:






Ads Enquiry