मतदान के एक दिन पहले तक वोटर रहे खामोश

उचकागांव में मतदान के एक दिन पहले तक हथुआ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की खामोशी को देखकर कई प्रत्याशी मायूस नजर आए। चुनावी मैदान में उतरे नेताओं को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर मतदाता क्या गुल खिला रहे हैं। मतदान रविवार को होना है और 48 घंटे पूर्व गाना और बजाना के साथ मतदाताओं को लुभाने का काम खत्म हो गया। उसके बाद प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जाकर व्यक्तिगत संपर्क शुरू कर दिया। शुक्रवार की देर रात तक मतदाताओं को रिझाते हुए नेताओं को देखा गया। नेताओं द्वारा फोन व मोबाइल से भी वोट अपने पक्ष में देने के लिए निवेदन किया गया, लेकिन फिर भी मतदाता मुखर नहीं हुए। ऐसे में रविवार को जब मतदाता मतदान के लिए अपने-अपने घरों से निकलेंगे, तक उनका फैसला क्या होगा, इसको लेकर संशय बरकरार है।

Ads:






Ads Enquiry