कुचायकोट में मतदान के एक दिन पहले प्रत्याशियों के समर्थकों को धमकी देने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार की सुबह एक प्रत्याशी का समर्थन करने पर जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि को फोन कर समर्थन बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि ने थाना में कटेया प्रखंड प्रमुख के पति आनंद मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी में कुचायकोट क्षेत्र संख्या दस की जिला परिषद सदस्य विमला देवी के प्रतिनिधि ज्ञानचंद्र साह ने आरोप लगा है कि शनिवार को कटेया प्रखंड प्रमुख के पति आनंद मिश्रा ने उनके मोबाइल पर फोन किया और लोजपा प्रत्याशी का पर्ची बांटने से मना करते हुए धमकी दिया कि अगर ऐसा नहीं किया तो रात तक हत्या का दी जाएगी। इस धमकी के बाद थाना पहुंचे ज्ञानचंद्र साह ने पुलिस को धमकी भरे काल का रिकार्ड सौंपते हुए आनंद मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।