नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से एक अधिवक्ता सहित दो लोगों के घर से चोरों ने नकदी सहित करीब तीन लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना को लेकर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
नगर थाना क्षेत्र के बंजारी ब्रह्मा स्थान पथ स्थित अधिवक्ता व भाजपा नेता रविप्रकाश मणि त्रिपाठी के घर से चोरों ने चालीस हजार रुपये नकदी सहित करीब ढाई लाख रूपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना उस समय हुई जब वे अपने परिवार के लोगों के साथ मकान के अंदर सोए हुए थे। घटना की जानकारी होने के बाद उन्होंने इस संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी। उधर नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव में चोरों ने रवि कुमार पटेल के घर में प्रवेश कर उनके कमरे में रखे गये लैपटाप, पासपोर्ट, नकदी तथा अन्य जरुरी कागजातों सहित करीब हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली गयी। कांड अंकित कर पुलिस इन मामलों की छानबीन कर रही है।