थावे जंक्शन से पांच लोग गिरफ्तार

पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर अवैध रूप से घूम रहे पांच लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ दरोगा सुरेंद्र मोहन पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार किये गए लोगों में कुशीनगर जिला के पडरौना थाना के हैदर अली, विशुनपुरा थाना के दुदहीं के राजू, कसेया थाना के अहिरौली बाजार के रिजवान, रामकोला थाना बेलवनियां के श्याम सुंदर और सेवरहीं थाना के सिरिसिया गांव के मुन्ना अंसारी शामिल हैं।

Ads:






Ads Enquiry