थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक ग्रामीणों को मारपीट कर घायल करने के बाद घर में जमकर तोड़फोड़ किया। इस घटना को लेकर ग्रामीण के आवेदन पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि पैठानपट्टी गांव निवासी रामजी यादव का अपने ही गांव के कुछ लोगों से जमीन संबंधित विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर बुधवार की देर शाम कुछ लोग उनके घर पर पहुंच गए और रामजी यादव को गाली देने लगे। इस बीच गोली देने का विरोध करने पर उन लोगों ने रामजी को मारपीट कर घायल करने के बाद घर में जमकर तोड़फोड़ किया। इस घटना को लेकर रामजी यादव ने अपने ही गांव के निवासी शंकर यादव, किशोर यादव सहित सात के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें घर का कुछ सामान भी ले जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।