गोपालपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में एक महिला की उसके ससुराल के लोगों ने पीटकर हत्या कर दी तथा शव को गायब कर दिया। घटना की जानकारी होने के बाद बेटी के ससुराल पहुंचे उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी शिवनाथ ने मामले की थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में मृत महिला के पति सहित दस लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवा गांव के जगदीश प्रसाद की पुत्री उर्मिला देवी की शादी गोपालपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के जगदीश प्रसाद के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर उर्मिला को कुछ दिनों तक उसके ससुराल के लोगों ने ठीक से रखा। बाद में दहेज में नकदी की मांग के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी बीच ससुराल के लोगों की प्रताड़ना से तंग उर्मिला गत माह अपने मायके चली गई। बाद में उर्मिला के ससुराल के लोगों ने उसे ठीक से रखने का आश्वासन देकर उसे अपने घर बुला लिया तथा उसकी पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद उर्मिला के पिता उसके ससुराल पहुंचे। पूरे मामले की जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपने दामाद जगदीश प्रसाद के अलावा जयराम प्रसाद, सुभाष प्रसाद, नंदजी प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद तथा विनोद प्रसाद सहित दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने हत्या के बाद उर्मिला का शव गायब करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।