राजद का साथ छोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा के साथ सरकार बनाने से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भड़के समर्थकों ने गुरुवार फुलवरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान लालू प्रसाद के गांव फुलविरया तथा आसपास के गांव से आए समर्थकों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे मुख्यमंत्री के पोस्टर, बोर्ड तथा बैनर को फाड़ कर आग के हवाले कर दिया। मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी होती रही। प्रखंड कार्यालय परिसर में हंगामा करने के बाद समर्थक माड़ीपुर के पास पहुंच कर मीरगंज-बथुआ पथ पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया। समर्थक मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर नारेबाजी करने लगे। इस बीच लालू समर्थकों द्वारा हंगामा किए जाने की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर बीपी आलोक सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के समझाने बुझाने पर समर्थक पुलिस से भी उलझने लगे। हालांकि पुलिस के कड़ा रुख अपनाने पर समर्थक वहां से एक एक कर चले गए।
महागठबंधन का साथ छोड़ कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा के साथ सरकार बनाने की जानकारी होने के बाद से ही लालू प्रसाद के पैतृक गांव फुलवरिया तथा आसपास के गांवों में उनके समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया था। गुरुवार को लालू प्रसाद समर्थक काफी संख्या में फुलवरिया प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंच गए तथा वहां लगे मुख्यमंत्री का पोस्टर, बोर्ड को तोड़फोड करते हुए उसे फाड़ने लगे। पोस्टर तथा बोर्ड को तोड़ने के बाद समर्थकों ने परिसर में ही उसमें आग लगा दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही। जिससे प्रखंड परिसर में अफरा तफरी मची रही। प्रखंड कार्यालय परिसर में हंगामा करने के बाद समर्थक माड़ीपुर के पास पहुंच कर मीरगंज-बथुआ पथ पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया। समर्थक मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर नारेबाजी करने लगे। इस बीच लालू समर्थकों द्वारा हंगामा किए जाने की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर बीपी आलोक सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के समझाने बुझाने पर समर्थक पुलिस से भी उलझने लगे। हालांकि पुलिस के कड़ा रुख अपनाने पर समर्थक वहां से एक एक कर चले गए।
राजद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन
गोपालगंज : एक तरफ फुलवरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समर्थकों ने हंगामा किया। वहीं दूसरी तरफ राजद कार्यकर्ता भी शहर की सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाल कर मौनिया चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया। इस मौके पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि महागठबंधन तोड़ भाजपा से दोस्ती कर नीतीश कुमार ने सेकुलरिज्म के पीठ में घुरा घोंपने का काम किया है। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा के खिलाफ महागठबंधन को जनादेश दिया था। लेकिन सीएम ने जनादेश का अपना कर भाजपा के साथ सरकार बना लिया। जनता अपने इस अपमान का बदला लेगी। इस मौके पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, सुरेश यादव, उधव यादव, मोहम्मद कासिम, ¨पटू पाण्डेय, राजाराम मांझी, दिवाकर यादव, नसीम अनवर, अब्दुली सत्तार, विशाल यादव, सत्तार अली, नप चेयरमैन हरेंद्र चौधरी, राजेंद्र यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। दूसरी तरफ बरौली, हथुआ, मीरगंज, भोरे, कटेया आदि प्रखंडों में भी राजद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया।