अब निजी वाहनों का व्यवसायिक उपयोग करना महंगा पड़ेगा। जिला प्रशासन ने निजी निबंधित वाहनों को भाड़े पर चलाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद निजी वाहनों का व्यवसायिक उपयोग करते पकड़े जाने पर वाहन मालिक से जुर्माना वसूला जाएगा। इसके साथ ही वाहन का निबंधन भी रद किया जा सकता है। डीएम से आदेश मिलने के बाद परिवहन विभाग निजी वाहनों का भाड़ा पर चलाने वालों पर कार्रवाई करने की कवायद में लग गया है।
जानकारी के अनुसार निजी इस्तेमाल के लिए वाहनों का निबंधन कराने के बाद उसका व्यवसायिक रूप से इस्तेमाल करने की प्रवृत्ति काफी बढ़ गई। इस प्रवृत्ति से जिला परिवहन विभाग को निबंधन के रूप में मिले वाली आय पर भी असर पड़ रहा है। बताया जाता है कि निजी इस्तेमाल के लिए वाहनों का निबंधन शुल्क कम है। इसकी अपेक्षा व्यवसायिक वाहनों का निबंधन शुल्क काफी अधिक है। लेकिन अब निजी निबंधन कराकर वाहनों को भाड़े पर चलाने वालों की खैर नहीं है। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निजी निबंधित वाहनों का व्यवसायिक उपयोग करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीएम ने परिवहन विभाग को वाहन पड़ाव के साथ ही विभिन्न मार्गो पर छापेमारी अभियान चलाकर भाड़े पर चल रही निजी निबंधित वाहनों के मालिक से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है। इसके साथ व्यवसायी उपयोग में लाई जा रही निजी निबंधित वाहनों को निबंधन रद कर उनका व्यवसायिक निबंधन कराने का भी निर्देश दिया है।