Gopalganj News: परफारमेंस की परख हर महीने

Mon, 16 May 2016

एसपी रवि रंजन कुमार ने रविवार को मासिक क्राइम मीटिंग के दौरान लंबित कांड का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही अंतिम दो चरण में तीन प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

समीक्षा बैठक के बाद एसपी ने बताया कि मासिक बैठक में पिछले माह हुई आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। एसपी ने बताया कि सातवें चरण के पंचायत चुनाव में सिधवलिया व बरौली प्रखंड में मतदान होना है। जबकि अंतिम व आठवें चरण में बैकुंठपुर में मतदान कराया जाएगा। इन तीनों प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर आवश्यक तैयारियों को लेकर बैठक में विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि अब सभी थानेदारों के परफामेंस की मासिक समीक्षा होगी। इसके आधार पर उन्हें ग्रेडिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यूपी की सीमा से लगे थानों के अलावा नगर थाने की पुलिस को शराब पीकर घुमने वालों की जांच के लिए ब्रेड इनलाइजर उपलब्ध कराया गया है। इसके माध्यम से शराब पीने वालों की जांच होगी। जांच के दौरान जो लोग शराब के नशे में पाए जाएंगे, उन्हें जेल भेजा जाएगा। बैठक में एडीपीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ हथुआ इम्तेयाज अहमद, डीएसपी मुख्यालय नरेश चन्द्र मिश्र सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व थानेदार मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry