Tue, 23 May 2017 03:07 AM (IST)
मीरगंज नगर थाना क्षेत्र के जीन बाजार में किराए के घर में रह रही एक किन्नर की रविवार की रात गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह किन्नर निशा के साथ कमरे में सो रहे एक युवक ने घर में रह रहीं अन्य किन्नरों को निशा द्वारा दुप्पटे से गला में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किन्नर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी कि शाम को कुछ किन्नर थाना पहुंच गए तथा अपने साथी किन्नर निशा की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में शोर मचाने लगे। हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
बताया जाता है कि मीरगंज नगर थाना क्षेत्र के जीन बाजार में एक घर किराए पर लेकर किन्नर निशा अन्य पांच किन्नरों के साथ रहती थी। ये किन्नर घर-घर जाकर गाना गाकर अपना भरष पोषण करते हैं। बताया जाता है कि रविवार को भी किन्नर निशा गाना गाने गई थी। शाम को घर लौटने के बाद खाना खाकर वह रात में अपने कमरे में सोने चली गई। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह काफी देर बाद भी निशा के कमरे से बाहर नहीं निकलने पर जब अन्य किन्नर दरवाजा खोलकर उसके कमरे में गए तो देखा की निशा का शव पाइप से लटक रहा है। निशा के गले में दुप्पटा बंधा था। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि पहले निशा की मौत का मामला आत्महत्या बताया गया। लेकिन इसी बीच शाम को थाना पहुंची कुछ किन्नरों ने निशा की हत्या करने का आरोप लगाते हुए एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शोर शराबा करने लगी। किन्नर खुशी, काजल आदि का कहना था कि निशा यादो पिपरा गांव निवासी तथा श्रीराम सिंह मुखिया के भतीजा दीपक सिंह के साथ अपने कमरे में सो रही थी। वे लोग बगल के कमरे में सो रहे थे। इसी बीच सोमवार की सुबह दीपक ने उन्हें बताया कि निशा ने गले में दुप्पटा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनका आरोप था कि निशा की गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। वे हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रही थी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी। मृतक किन्नर की साथी किन्नर थाना में डटी थीं।