Tue, 23 May 2017 03:06 AM (IST)
मांझा थाना क्षेत्र के भैसहीं गांव स्थित अपनी ससुराल में पिछले कई महीने से रह रहे एक युवक की रविवार की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव निवासी धर्मेंद्र बीन की शादी मांझा थाना क्षेत्र के भैसहीं गांव निवासी रामनाथ बीन की पुत्री कांती देवी के साथ दस साल पूर्व हुई थी। इधर कुछ महीने से धर्मेंद्र बीन अपनी ससुराल ही में रह रहा था। बताया जाता है कि रविवार को रामनाथ बीन के पट्टीदार के यहां शादी थी। शादी में शामिल होने शाम को युवक की पत्नी कांती देवी पट्टीदार के घर चली गई और युवक नाच देखने चला गया। बताया जाता है कि देर रात पति पत्नी अपने घर लौटे तथा अपने कमरे में सोने चले गए। इसी बीच युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब सोमवार की सुबह कांती देवी अपने कमरे से रोते हुए निकल कर इस बात की जानकारी दी। बताया जाता है कि ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि युवक की गला दबाकर हत्या करने की बात उसकी पत्नी कह रही है। लेकिन हत्या किसने की इस बात को नहीं बता रही है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।