बैंक खाता से उड़ा लिया 21 हजार रुपया

Wed, 24 May 2017 03:04 AM (IST)
साइबर अपराधियों ने एक खाताधारी को अपना शिकार बना लिया। भारतीय स्टेट बैंक कटेया शाखा से इस खाताधारी के खाता से फर्जी तरीके से 21 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। खाताधारी के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के परसही गांव निवासी राजाराम उपाध्याय का भारतीय स्टेट बैंक कटेया में बचत खाता है। इनके खाता से साइबर अपराधियों ने भेंगारी स्थित एटीएम से दो बार में 21200 रुपये की निकासी कर ली गई। इसकी जानकारी होने पर इन्होंने अपना एटीएम बंद करा दिया। बताया जाता है कि एटीएम बंद कराने के बाद इनके पास मोबाइल नंबर 8521566638 से काल आया तथा काल करने वाले ने कहा कि एटीएम क्यों बंद करा दिया है। कुछ दिन में पैसा वापस कर दूंगा। इस मामले को लेकर खाताधारी ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry