पुल के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी राहुल कुमार को मंच पर बुलाया। मंच पर डीएम के पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने उनसे कुछ देर तक बातचीत भी की। साथ ही किसी बिन्दु पर उन्हें दिशानिर्देश जारी किया।
रविवार को पुल के उद्घाटन समारोह के मौके पर आयोजित सभा में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे। मंच पर जब अन्य वक्ता सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी को मंच पर ही बुला लिया। जैसे ही मंच पर डीएम पहुंचे, मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने पास बुलाकर किसी बिन्दु पर उनसे वार्ता की। वार्ता के दौरान सीएम ने उन्हें दिशानिर्देश जारी किया। बातचीत का बिन्दु क्या था, इस बात का खुलासा नहीं हो सका। बहरहाल मंच पर डीएम को बुलाए जाने की चर्चा कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच काफी समय तक बनी रही।