कुचायकोट: बैजलहां में किसान के घर अपराधियों ने बोला धावा

गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैजलहां गांव में बुधवार की रात हरवा हथियार के साथ बीस की संख्या में अपराधियों ने एक किसान के घर पर धावा बोल दिया। अपराधी घर में घुस कर किसान की हत्या करने के लिए उन्हें ढूंढने लगे। इस बीच किसान ने घर के एक कोने में छिप कर अपनी जान बचा ली। किसान के नहीं मिलने पर घर में तोड़फोड़ करते हुए बाइक, फर्नीचर तथा आठ बखार में रखे गए अनाज को आग के हवाले कर अपराधी वहां से भाग निकले। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए उनका पीछा किया। लेकिन अपराधी तब तक फरार हो चुके थे। किसान के आवेदन पर नौ नामजद सहित 19 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि कि बैजलहां गांव निवासी अशोक मिश्रा अपने इलाके के प्रतिष्ठित किसान हैं। इनका अपने ही गांव के कुछ लोगों से जमीन संबंधित विवाद चल रहा है। बुधवार की रात अशोक मिश्रा तथा उनके परिवार के सदस्य अपने घर में सोए हुए थे। तभी करीब बीस की संख्या में अपराधियों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। अपराधी दरवाजा तोड़ कर घर में घुस गए तथा अशोक मिश्रा की हत्या करने के लिए उन्हें ढूंढने लगे। लेकिन अपराधियों के धावा बोलते ही अशोक मिश्रा घर के एक कोने में छिप गए। बताया जाता है कि किसान के नहीं मिलने पर अपराधियों ने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दिया तथा तोड़फोड़ करने के बाद एक बाइक, घर में रखे गए फर्नीचर तथा घर की चारदीवारी के अंदर बने आठ बखार में रखे गए अनाज को आग के हवाले कर दिया। जिससे बाइक, फर्नीचर तथा अनाज जल कर राख हो गए। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग गए। बताया जाता है कि अपराधियों के भाग जाने के बाद किसान ने इस घटना सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को पीछा किया। लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। इस घटना को लेकर किसान अशोक मिश्रा के आवेदन पर नौ नामजद तथा दस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आरोपितों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

Ads:






Ads Enquiry