फुलवरिया: सीओ के वेतन निकासी पर रोक

जमाबंदी पंजी की इंट्री के लिए जिला स्तर पर आयोजित कार्यशाला में नहीं पहुंचना फुलवरिया के सीओ को भारी पड़ गया। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने निर्देश के बाद भी कार्यशाला में नहीं पहुंचने को गंभीरता से लेते हुए फुलवरिया सीओ के वेतन निकासी पर रोक लगाने का आदेश दिया। अलावा इसके कार्यशाला में नहीं पहुंचने वाले दस राजस्व कर्मचारियों के एक दिन के वेतन राशि की कटौती तथा उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है। एक दिन की इस कार्यशाला में विलंब से पहुंचने के कारण सिधवलिया अंचल के राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार गुप्ता से जवाब तलब किया गया।
जमाबंदी की इंट्री के लिए गुरुवार को जिला परिषद के सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में दोनों अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा दोनों अनुमंडल के डीसीएलआर, सभी सीओ अंचल निरीक्षक, डाटा इंट्री आपरेटर, सभी राजस्व कर्मचारियों को एक दिन का प्रशिक्षण दिया जाना था। कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कुल 1524 राजस्व ग्राम हैं। इनमें से 81 गांवों के जामबंदी पंजी की इंट्री का कार्य संपन्न हो चुका है। उन्होंने शेष गांवों की जमाबंदी इंट्री के लिए दिसंबर 2017 की तिथि निर्धारित करते हुए दोनों अनुमंडल में जमाबंदी इंट्री कार्य के लिए स्थल चयन का कार्य अविलंब पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। कार्यशाला में निर्देश के बाद भी नहीं पहुंचने वाले राजस्व कर्मचारी त्रिपुरारी प्रसाद, श्रीमति मंजू कुमारी, सुनील राम, राजकुमारी मांझी, मनोज कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, दीनानाथ सिंह, अनिल प्रसाद तथा उमेश कुमार सिंह के एक दिन के वेतन कटौती का आदेश दिया गया। कार्यशाला में अपर समाहर्ता सह उप विकास आयुक्त के अलावा दोनों एसडीओ, दोनों अनुमंडल के डीसीएलआर, सभी सीओ, जिला नजारत उप समाहर्ता सहित सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry