भोरे: मुर्गी फार्म पर जमीन के नीचे छुपा कर रखे गये थे जेवरात

यूपी पुलिस ने खजुरहा स्थित मुर्गी फार्म पर छापेमारी कर जमीन की खुदाई की, जिसमें कई बाल्टी जमीन से निकले हैं. हालांकि उसमें हथियार नहीं मिले. कटेया के ज्वेलरी कारोबारी की यूपी के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के फजिलनगर कस्बे में छह अक्तूबर की रात लगभग आठ बजे स्वर्ण व्यवसायी पिता व पुत्र को गोली मारकर हत्या कर जेवरात लूट लिये गये थे, जिसमें पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी थी. पिता को इलाज के दौरान बचा लिया गया था.
 इसमें पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था. गत शनिवार की देर रात को यूपी पुलिस ने भोरे के एक कुख्यात अपराधी अशोक सिंह को खजुराहा से गिरफ्तार किया था. उसके पास एक कट्टा, दो गोलियां, 12 बोर का एक पिस्टल, पांच गोलियां बरामद हुए. 
 
उसके बताने के बाद पुलिस पुन: रेड किया और घटना के संलिप्त लूट के सामान में 10 जोड़ी चांदी के पायल, एक दर्जन अगूंठी, 108 चांदी के बिछिया पांच जोड़े कान के टाॅप्स, दो पीली धातु के लॉकेट व धातु, पीला सोना की कुछ सामग्री बरामद हुई थी. मंगलवार की रात हथुआ अनुमंडल के एसडीपीओ द्वारा गठित टीम ने भोरे के अशोक सिंह के खजुरहा में स्थापित मुर्गी फार्म पर घंटों तक छापेमारी चली, जिसमें दोनों मुर्गी फार्म पर खुदाई की गयी, जिसमें से कुछ बाल्टियां मिलीं. इसमें कोई भी हथियार नहीं मिला. पुलिस की देखरेख में मुर्गी फार्म को सील कर दिया गया. अशोक सिंह पर पहले से ही बहुत सारा हत्या का आरोप है, जिसमें बरी होकर अब भी हत्या की साजिश करता है. वहीं छापेमारी में हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद,  भोरे एसआई मनीष कुमार, एएसआई संजय सिंह व पूरी पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की गयी.

Ads:






Ads Enquiry