Tue, 23 May 2017 03:07 AM (IST)
शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के समीप स्थित जिले के मुख्य डाकघर में रविवार की रात आग लग गई। डाकघर के एक कमरे से धुआं निकालते देख रात्रि प्रहरी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस अगलगी में डाकघर के रिकार्ड रूम रखे कागजात चल गए। हालांकि समय से दमकल के पहुंच जाने से डाकघर की संपत्ति जलने से बच गई।
बताया जाता है कि साप्ताहिक अवकाश होने के कारण रविवार को शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के समीप स्थित जिले का मुख्य डाकघर बंद था। डाकघर की देखरेख के लिए प्रहरी तैनात थे। इसी बीच रात के करीब 11 बजे डाकघर के रिकार्ड रूप में आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास के घरों के लोग शोर मचाने लगे। इसी दौरान डाकघर में तैनात रात्रि प्रहरी ने आग लगने की सूचना पोस्टमास्टर परिमल कुमार ¨सह को दिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही पोस्टमास्टर इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को देखते हुए डाकघर पहुंच गए। इसी बीच सूचना मिलते ही दमकल के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया लिया। इस अगलगी में डाकघर की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि रिकार्ड रूप में रखे गए कागजात जल गए हैं। इस संबंध में पोस्टमास्टर परिमल कुमार ¨सह ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है। आग लगने से डाकघर की संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आग लगने की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।