नगर थाना क्षेत्र के चौरांव गांव के समीप मंगलवार को एक बस और स्कार्पियो के बीच हुई टक्कर में एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तीन घायलों की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के आम गोला मोहल्ला निवासी सूर्या नथानी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार को थावे दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने आए थे। पूजा पाठ करने के बाद ये लोग स्कार्पियो में बैठ कर मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। अभी ये लोग नगर थाना क्षेत्र के चौरांव गांव के समीप पहुंचे ही थे कि एक बस से स्कार्पियो को जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में स्कार्पियो में सवार मुजफ्फरपुर निवासी सूर्या नथानी, उनकी पत्नी प्रभा नथानी, बहन शशि जैन, पुत्री भव्या नथानी, श्वेता नथानी, पुत्र उमंग नथानी व चालक उत्तम कुमार तथा बस में सवार नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर गांव निवासी कमला देवी व जमीला देवी, थावे निवासी रविंद्र प्रसाद, हथुआ निवासी लक्ष्मण प्रसाद व रोहन कुमार सहित एक दर्जन लोग शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन प्रभा नथानी, शशि जैन तथा स्कार्पियो चालक उत्तम कुमार की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उन्होंने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।