लगातार तीन दिन से पड़ रही गर्मी का अब जनजीवन पर असर पड़ने लगा है। चैत्र माह में लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी जारी है। अधिकतम तापमान के और बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान भी बढ़ने के कारण गर्मी से लोगों में बेचैनी भी बढ़ाने लगी है। मौसम के मिजाज का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में अचानक तेज पेट दर्द, दस्त और उल्टी से परेशान मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। गर्मी चढ़ने के साथ ही तेज पछिया हवा के बहने से किसानों की चिंता भी बढ़ गयी है। हर दिन बढ़ रही गर्मी से हर तबके के लोग परेशान हैं। बावजूद इसके अगले सप्ताह तक दिन का तापमान 43 व 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
गर्मी से बढ़ी बच्चों की परेशानी
गर्मी बढ़ने के साथ ही तमाम विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुबह के सात से आठ बजे के बीच शुरु हो रहा है। ऐसे में स्कूलों की छुट्टी दोपहर एक बजे के आसपास हो रही है। बच्चे तेज धूप में ही स्कूलों से घर की ओर निकलने को विवश हो रहे हैं। ऐसे में तेज धूप में बच्चों के बीमार होने की सिलसिला भी बढ़ने लगा है।
पहली बार 41 के पार पारा
इस साल गर्मी की शुरुआत के बाद बुधवार को पहली बार दिन का तापमान 41 डिग्री के पार तक पहुंचा। पारा लगातार बढ़ने के कारण गर्मी से हर तबके के लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। पारा चढ़ने के साथ ही दस्त के साथ ही अन्य बीमारियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है।
पिछले छह दिन के तापमान के आंकड़े
अधिकतम तापमान
दिनांक तापमान
1 अप्रैल 35 डिग्री
2 अप्रैल 35 डिग्री
3 अप्रैल 38 डिग्री
4 अप्रैल 37 डिग्री
5 अप्रैल 40.5 डिग्री
6 अप्रैल 41 डिग्री
छह दिन का न्यूनतम तापमान
दिनांक तापमान
1 अप्रैल 25 डिग्री
2 अप्रैल 25 डिग्री
3 अप्रैल 26 डिग्री
4 अप्रैल 27 डिग्री
5 अप्रैल 27 डिग्री
6 अप्रैल 27 डिग्री