उचकागांव प्रखंड के महैचा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधान शिक्षक पद को लेकर शिक्षकों के बीच घमासान की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। दरअसल नियमित शिक्षक होने के बावजूद नियोजित शिक्षक को प्रभार देने को लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। बताया जाता है कि बीते 28 फरवरी को इस विद्यालय का भवन तोड़ने के दौरान ग्रामीण गुड्डू मांझी के पुत्र रोहन कुमार की दीवार से दबकर मौत हो गयी थी। जिसको लेकर लगभग एक माह तक विद्यालय में तालाबंदी की स्थिति रही। बताया जाता है कि उस वक्त आनन फानन में प्रखंड वरीय शिक्षक सुनिता कुमारी की प्रभार दिया गया। लेकिन पुन: नियोजित शिक्षक प्रमोद कुमार तिवारी को प्रभार दे दिया गया। जिससे इस विद्यालय में शिक्षकों की बीच गुटबंदी शुरू हो गयी है। प्रभार के विवाद को लेकर इस विद्यालय में पठन पाठन पर भी असर पड़ने लगा है।