Wed, 01 Jun 2016
नगर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में मंगलवार की देर शाम नगर थाना की पुलिस ने एक किराना दुकान में छापामारी कर बीस बोतल देशी शराब बरामद कर लिया।
नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि हरपुर गांव निवासी सुनील कुमार साह के किराना दुकान पर शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर वहां छापामारी कर बोरा में छिपाकर रखे गए बीस बोतल देशी शराब को बरामद कर लिया गया। हालांकि धंधेबाज पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। शराब बरामदगी के बाद दुकानदार सुनिल कुमार साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उसको गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।