विजयीपुर थाने के छितौना गांव में चार साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी. वारदात में संलिप्त मृतक की चचेरी दादी और उसकी चाची को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों ने संपत्ति की ईर्ष्या के कारण हत्या करने की बात बतायी है. मृतक विनोद साह का पुत्र देव कुमार था. परिजनों के मुताबिक मंगलवार की शाम चार बजे खेलने के दौरान देव कुमार का अपहरण कर लिया गया. रात में उसका शव लड्डन साह के मकान के पास मिला. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू व खून सने महिलाओं के कपड़े को बरामद किया.
बुधवार की सुबह वारदात की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. हथुआ के एसडीपीओ मो इम्तियाज अहमद के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वारदात में संलिप्त मृतक की दादी सरजू साह की पत्नी दुर्गावती देवी और इनकी बहू संकेता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है. साजिश के तहत महिलाओं ने चार साल के अपने ही पोते का अपहरण लिया और बाद में उसकी हत्या कर दी.