Mon, 16 May 2016
अब शराब पीने वाले लोगों की पहचान आसान हो जाएगी। पुलिस को इनकी जांच के लिए ब्रेथ इनलाइजर यंत्र उपलब्ध कराया गया है। इस यंत्र के सहारे शराब पीने वालों की जांच भोरे थाने की पुलिस करेगी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब भोरे थाने पुलिस आधुनिक यंत्र यंत्रों से शराब पीने वालों को जांचने का कार्य करेगी। इस यंत्र के होने से कोई भी व्यक्ति पुलिस को चकमा नहीं दे सकेगा। पुलिस ने बताया कि शराब और शराबियों के खिलाफ पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान में इस यंत्र से मदद मिलेगी। पुलिस ने बताया कि यूपी व आसपास के इलाकों से शराब की घूंट लगाकर जिले की सीमा में आने वाले लोगों की पहचान आसान हो जाएगी। पुलिस ने बताया कि मशीन से जांच के दौरान अगर तीस प्रतिशत से अधिक अल्कोहल पाया जाता है तो उसे शराबी के श्रेणी में लाकर जेल भ्ेाज दिया जाएगा। थाना प्रभारी सुरेश यादव ने बताया कि अब सीमावर्ती क्षेत्रों में जाने वाले गश्ती दल इस यंत्र के साथ ही गश्त लगाएगा और मुख्य मार्ग के अलावा पगडंडी से गुजरने वाले लोगों को संदेह के आधार पर जांच की दौर से गुजरना पड़ेगा।