कुचायकोट बाजार में चाकूबाजी में बलथरी गांव निवासी एक युवक की हत्या करने के मामले में न्यायालय ने दस आरोपितों के खिलाफ इश्तेहार जारी कर दिया । न्यायालय के आदेश पर कुचायकोट पुलिस ने सभी आरोपितों के घर पर इश्तेहार चस्पा करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस अब पुलिस सभी आरोपितों पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने के लिए न्यायालय में आवेदन देगी।
बीते 16 अक्टूबर को कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव में दो पक्ष के बीच मारपीट हो गई थी। जिसको लेकर दोनों पक्ष के लोगों थाना में आवेदन दिया था। इसी बीच गांव के बड़े बुजुर्ग ने मामले को शांत कराने की पहल की। इस पहल पर दोनों पक्ष के लोग कुचायकोट थाना पहुंच कर आपस में समझौता कर लिया। लेकिन थाना से निकालने के बाद मिडिल स्कूल के पास दोनों पक्ष के लोग फिर आपस में भिड़ गए तथा दोनों पक्ष के बीच जमकर चाकूबाजी हुई। इस चाकूबाजी में बलथरी गांव निवासी पियूष शाही की मौत हो गई तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। इस मामले में मृतक के पिता पुष्पेन्द्र शाही के बयान पर 12 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित अभय शाही और ऋषि शाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । लेकिन इस हत्याकांड में दस अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं। इसी बीच न्यायालय ने फरार चल रहे दस आरोपितों के खिलाफ इश्तेहार जारी कर दिया। इस आदेश के बाद पुलिस ने सभी आरोपितों के घर इश्तेहार चस्पा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इश्तेहार चस्पा करने के बाद आरोपितयों के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिए न्यायालय में आवेदन दिया जाएगा।